PDFSource

विश्वकर्मा पूजा कथा | Vishwakarma Puja Katha PDF in Hindi

विश्वकर्मा पूजा कथा | Vishwakarma Puja Katha Hindi PDF Download

विश्वकर्मा पूजा कथा | Vishwakarma Puja Katha Hindi PDF Download for free using the direct download link given at the bottom of this article.

विश्वकर्मा पूजा कथा | Vishwakarma Puja Katha PDF Details
विश्वकर्मा पूजा कथा | Vishwakarma Puja Katha
PDF Name विश्वकर्मा पूजा कथा | Vishwakarma Puja Katha PDF
No. of Pages 8
PDF Size 0.66 MB
Language Hindi
Categoryहिन्दी | Hindi
Source pdffile.co.in
Download LinkAvailable ✔
Downloads150
If विश्वकर्मा पूजा कथा | Vishwakarma Puja Katha is a illigal, abusive or copyright material Report a Violation. We will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

विश्वकर्मा पूजा कथा | Vishwakarma Puja Katha Hindi

नमस्कार पाठकों, प्रस्तुत लेख के माध्यम से आप विश्विकर्मा पूजा कथा PDF / Vishwakarma Puja Katha PDF in Hindi भाषा में प्राप्त कर सकते हैं। भारत सहित समूचे विश्व में प्रतिवर्ष विश्वकर्मा पूजा की जाती है। श्रमिकों एवं शिल्पकारों के लिए श्री विश्वकर्मा पूजा एवं विश्वकर्मा जयंती का विशेष महत्व होता है।

हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन्द्रपुरी, यमपुरी, वरुणपुरी, कुबेरपुरी, पाण्डवपुरी, सुदामापुरी, शिवमण्डलपुरी आदि देवनगरियों का निर्माण भी भगवान विश्वकर्मा जी के द्वारा ही किया जाता है। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर श्रमिक एवं शिल्पकार आदि अपने कार्यों में प्रयुक्त होने वाले यंत्र एवं उपकरणों का पूजन करते हैं।

विश्विकर्मा पूजा कथा PDF / Vishwakarma Puja Katha PDF in Hindi

प्राचीन काल में जितनी भी राजधानियां थी। उन सभी का निर्माण विश्वकर्मा जी के द्वारा ही किया गया था।यहां तक की सतयुग का स्वर्ग लोक, त्रेतायुग की लंका, द्वापर की द्वारिका और कलियुग का हस्तिनापुर सभी विश्वकर्मा जी के द्वारा ही रचित थे।सुदामापुरी की रचना के बारे में भी यह कहा जाता है कि उसके निर्माता भी विश्वकर्मा जी ही थे।

इससे यह पता चलता है कि धन धान्य की अभिलाषा करने वालों को भगवान विश्वकर्मा की पूजा अवश्य करनी चाहिए। विश्वकर्मा जी को देवताओं के शिल्पी के रूप में विशिष्ट स्थान प्राप्त है। भगवान विश्वकर्मा की एक पौराणिक कथा के अनुसार प्राचीन काल में काशी में रहने वाला एक रथकार अपनी पत्नी के साथ रहता था।

वह अपने कार्य में निपुण तो था लेकिन स्थान- स्थान पर घूमने पर भी वह भोजन से अधिक धन प्राप्त नहीं कर पाता था। उसके जीविकापर्जन का साधन निश्चित नहीं था। इतना ही नहीं उस रथकार की पत्नी भी पुत्र न होने के कारण चिंतित रहा करती थी। पुत्र प्राप्ति के लिए दोनों साधु और संतों के पास जाते थे। लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी न हो सकी।

तब एक पड़ोसी ब्राह्मण ने रथकार से कहा तुम दोनों भगवान विश्वकर्मा की शरण में जाओ। तुम्हारी सभी इच्छाएं अवश्य ही पूरी होंगी और अमावस्या तिथि को व्रत कर भगवान विश्वकर्मा का महत्व सुनों। इसके बाद अमावस्या को रथकार की पत्नी ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जिससे उसे धन धान्य और पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई और वह सुखी जीवन व्यतीत करने लगे।

Vishwakarma Puja Katha in Hindi PDF –  पूजा विधि

  • सुबह उठकर स्नानादि कर पवित्र हो जाएं।
  • फिर पूजन स्थल को साफ कर गंगाजल छिड़क कर उस स्थान को पवित्र करें।
  • एक चौकी लेकर उस पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं।
  • पीले कपड़े पर लाल रंग के कुमकुम से स्वास्तिक बनाएं।
  • भगवान गणेश का ध्यान करते हुए उन्हें प्रणाम करें।
  • इसके बाद स्वास्तिक पर चावल और फूल अर्पित करें।
  • फिर चौकी पर भगवान विष्णु और ऋषि विश्वकर्मा जी की प्रतिमा या फोटो लगाएं।
  • एक दीपक जलाकर चौकी पर रखें।
  • भगवान विष्णु और ऋषि विश्वकर्मा जी के मस्तक पर तिलक लगाएं।
  • विश्वकर्मा जी और विष्णु जी को प्रणाम करते हुए उनका स्मरण करें।
  • साथ ही प्रार्थना करें कि वे आपके नौकरी-व्यापार में तरक्की करवाएं।
  • विश्वकर्मा जी के मंत्र का 108 बार जप करें।
  • फिर श्रद्धा से भगवान विष्णु की आरती करने के बाद विश्वकर्मा जी की आरती करें।
  • आरती के बाद उन्हें फल-मिठाई का भोग लगाएं. इस भोग को सभी लोगों में बांटें।

विश्वकर्मा पूजा कथा PDF – आरती / Vishwakarma Aarti Lyrics in Hindi PDF

ॐ जय श्री विश्वकर्मा प्रभु जय श्री विश्वकर्मा।

सकल सृष्टि के कर्ता रक्षक श्रुति धर्मा ||

आदि सृष्टि में विधि को, श्रुति उपदेश दिया।

शिल्प शस्त्र का जग में, ज्ञान विकास किया ||

ऋषि अंगिरा ने तप से, शांति नही पाई।

ध्यान किया जब प्रभु का, सकल सिद्धि आई॥

रोग ग्रस्त राजा ने, जब आश्रय लीना।

संकट मोचन बनकर, दूर दुख कीना॥

जब रथकार दम्पती, तुमरी टेर करी।

सुनकर दीन प्रार्थना, विपत्ति हरी सगरी॥

एकानन चतुरानन, पंचानन राजे।

द्विभुज, चतुर्भुज, दशभुज, सकल रूप साजे॥

ध्यान धरे जब पद का, सकल सिद्धि आवे।

मन दुविधा मिट जावे, अटल शांति पावे॥

श्री विश्वकर्मा जी की आरती, जो कोई नर गावे।

कहत गजानन स्वामी, सुख सम्पत्ति पावे॥

ॐ जय श्री विश्वकर्मा प्रभु जय श्री विश्वकर्मा।

विश्वकर्मा पूजा कथा PDF (Vishwakarma Puja Katha PDF in Hindi) निशुल्क डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

 


विश्वकर्मा पूजा कथा | Vishwakarma Puja Katha PDF Download Link

Report a Violation
If the download link of Gujarat Manav Garima Yojana List 2022 PDF is not working or you feel any other problem with it, please Leave a Comment / Feedback. If विश्वकर्मा पूजा कथा | Vishwakarma Puja Katha is a copyright, illigal or abusive material Report a Violation. We will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

RELATED PDF FILES

Leave a Reply

Your email address will not be published.

हिन्दी | Hindi PDF